Sidhi news:विधानसभा में ब्लॉकवार संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

January 7, 2025, 9:48 AM
One Min Read
2 Views
FB IMG 1736223248312 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिला कांग्रेस के प्रभारी पूर्व विधायक अजय टंडन जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह एवं सह प्रभारी जीवनलाल सिद्धार्थ की विशेष उपस्थिति एवं ब्लॉक अध्यक्ष सेमरिया अरविंद तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष कुचवाही लालवेंद्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यज्ञराज साहूसीधी शहर ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह दीपू की अध्यक्षता में सीधी विधानसभा के सीधी शहर कुचवाही सेमरिया ब्लॉक की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठकों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अजय टंडन ने कहा कि मजबूत संगठन कार्यकर्ताओं के दम पर होता है। कांग्रेस की रीति नीति को लेकर गांव तक पहुंचे लोगों को भाजपा सरकार की वादाखिलाफी गिनाए।

Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि सीधी जिले में संगठन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है हम सब एकजुट होकर भाजपा सरकार की नाकामियों को घर. घर ले जा रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि किसान युवा महिलाएं सभी भाजपा सरकार से त्रस्त हैं। सह प्रभारी जीवनलाल सिद्धार्थ ने संगठन में युवाओं को जोड़ने पर बल दिया और कहा कि महिलाओं की भागीदारी और बढ़ाने की जरूरत है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं बीएलए साथी उपस्थित रहे।

Exit mobile version