Sidhi news:बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर, कुबरी निवासी युवक गंभीर रूप से घायल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पहुंचाया जिला अस्पताल
Sidhi news : सीधी जिले के ग्राम तेंदुआ (सीधी विधानसभा क्षेत्र) में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम कुबरी निवासी पप्पू विश्वकर्मा के पुत्र अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रही एक बोलेरो वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके पैर में फ्रैक्चर आने की जानकारी मिली है।
हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन को मौके पर छोड़ने के बजाय भाग खड़ा हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवक को सड़क किनारे से हटाया और सहायता के लिए लोगों को बुलाया। इस बीच कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि “मैं उसी रास्ते से गुजर रहा था, तभी देखा कि एक युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। हमने बिना देर किए उसे एक गुजरती कार की मदद से जिला अस्पताल सीधी भेजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।”
घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल सीधी भेजा गया, जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक की स्थिति स्थिर है, लेकिन पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
इस मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी आर.पी. माझी ने जानकारी दी कि“एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सूचना भेज दी गई है। जल्द ही बोलेरो वाहन और चालक का पता लगाया जाएगा।”