Sidhi news:बोलेरो ने मारी बाइक ठोकर, बाइक सवार हुआ घायल

February 4, 2025, 7:31 AM
One Min Read
7 Views
7 1 1 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के थाना अमिलिया के चौकी सिहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत लिलवार में आज दोपहर करीब 3:30 बजे एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। यहां एक बोलेरो पिकअप वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक चालक का एक पैर टूट गया।

Sidhi news:वहीं घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सिहावल चौकी पुलिस पहुंची और घायल सुरेश कोल पिता रामप्रसाद कोल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत लिलवार बलियार टोला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल उपचार हेतु ले जाया गया। जहां पैर टूटने की वजह से | प्राथमिक की उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version