Sidhi news:पीएम केंद्रीय विद्यालय सीधी में पुस्तकोपहार समारोह

April 7, 2025, 8:07 PM
One Min Read
7 Views
FB IMG 1744036609963 News E 7 Live

Sidhi news:पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीधी में सोमवार को पुस्तकोपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर कक्षा के बच्चों को अपनी पूर्व कक्षा की पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर प्राचार्य अंशु त्यागी ने विद्यार्थियों को पुस्तकोपहार की उपयोगिता बताई। उन्होंने बताया कि पुस्तक तैयार करने के लिए जिस कागज का इस्तेमाल होता है वह लकड़ी से बनता है और लकड़ी जीवित पेड़ों को काटने से प्राप्त होती है। इस हेतु प्रतिवर्ष लाखों पेड़ों को काटा जाता है।

Sidhi news:कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती विनीता मिश्रा प्रधानाध्यापिका, श्री राजीव रंजन कला शिक्षक, श्री अनिल कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version