Sidhi news:सीधी.जिले में महिला सम्मान और नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए थाना जमोड़ी पुलिस ने महिला से अभद्र व्यवहार एवं मिष्ठान दुकान संचालक से विवाद करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
Sidhi news:दिनांक 05.10.2025 की शाम नया बस स्टैंड तिराहा स्थित “श्री राजस्थान मिष्ठान भंडार” पर एक महिला ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार एवं दुकान संचालक से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल उक्त वीडियो को पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया गया, साथ ही फरियादी सवाई सिंह राजपुरोहित, निवासी ग्राम बम्बोर (राजस्थान) हाल निवासी डैनिहा वार्ड नं. 20, सीधी, द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
फरियादी ने बताया कि नीली टी-शर्ट पहने व्यक्ति ने महिला ग्राहक के साथ अभद्रता की, जिसकी पुष्टि दुकान के CCTV फुटेज में भी हुई।
जब फरियादी ने आरोपी से पूछताछ की, तो वह एवं उसका साथी दुकान में घुसकर गाली-गलौज, झूमाझटकी एवं मारपीट करने लगे।
आरोपी ने गरम चाट फरियादी के चेहरे पर फेंकी और जान से मारने की धमकी दी, जिससे दुकान में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
तत्काल जांच और कार्यवाही
Sidhi news:सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एवं फरियादी की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित जांच प्रारंभ की।
CCTV फुटेज, प्रत्यक्ष साक्ष्य और स्थानीय जानकारी के आधार पर नीली टी-शर्ट वाले व्यक्ति की पहचान *आशुतोष उर्फ दादू गौतम निवासी जमोड़ी* तथा उसके साथी की पहचान *शिवाकांत वर्मा निवासी जमोड़ी* के रूप में की गई।
*दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।*