Sidhi news : एक ही पेड़ पर युवक युवती ने लगाई फांसी, हत्या या आत्महत्या के कारणों मे जुटी पुलिस।
सीधी से अविनय शुक्ला की रिपोर्ट
Sidhi news : सीधी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एमपी के सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौहाल मे पलाश के पेड़ पर युवक और युक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी लास पेड़ पर लटकी हुई दिखाई दी। इसके बाद जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या या आत्महत्या के कारणों का जांच कर रही है।
आपको बता दें कि एक युवक और एक युवती एक ही पेड़ में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है, जिसकी वजह से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। गांव वाले ने इसकी सूचना कुसमी पुलिस को दी। वही मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।