Sidhi news:जमीन नामांतरण करने की एवज में 50 हजार की मागी थी रिश्वत, 25 हजार लेते नायब तहसीलदार हुए गिरफ्तार

December 21, 2024, 12:00 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20241221 WA0011 News E 7 Live

Sidhi news:राजस्व विभाग के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही आज देखने को मिली है। जहां पर शनिवार के दिन सुबह नए तहसीलदार को ₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला आज शनिवार के दिन सुबह है करीब 10 बजे नायब तहसीलदार वाल्मीकि साकेत के द्वारा कृषक आशु शुक्ला की जमीन के नामांतरण के लिए ₹50000 की रिश्वत की माग की गई थी। जहां कृषक आशु शुक्ला ने पहले ही लोकायुक्त पुलिस रीवा को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पहले मामले की जांच की और फिर आज शनिवार के दिन उसे रंगीन हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Sidhi news:कृषक आशु शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है की जमीन के नामांतरण के लिए मुझे पहले 1 लाख रुपए की माग की गई। लेकिन मामला 50000 रुपए में तय हुआ। जिसमें पहले ही किस्त के रूप में 25 हजार आज मुझे देने थे। जहां मैं लोकायुक्त रीवा के द्वारा दी गई नोट को देने के लिए पहुंचा हुआ था। इसके बाद यह है कार्यवाही हुई है।

Sidhi news:वहीं इस पूरे मामले को लेकर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12 सदस्य की टीम के द्वारा पहले हमने घेराबंदी की और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। साथ ही अभी जांच की जाएगी और कार्यवाही शाम तक चलने वाली है।

Exit mobile version