Sidhi news:बीएसएनल का दो दिनों से नेटवर्क हुआ ठप,बैंकों से नहीं निकल रहा पैसा

October 30, 2024, 4:49 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20241030 WA0017 News E 7 Live

Sidhi news: बिना पैसे की मना रहे हैं कुसमी क्षेत्र के आदिवासी दिवाली

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:दीपावली का त्योहार खुशियां लेकर आता है जहां सभी इस त्यौहार का बेसब्री से पूरे साल में इंतजार करते हैं। बाजार से खरीदारी करनी हो या घर में दीपक जलाना हो या लाइटिंग की व्यवस्था करनी हो सभी के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। लेकिन कुसमी क्षेत्र में पैसे अब उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला आज बुधवार का है जहां आज सुबह से ही बीएसएनल का नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसकी वजह से यूनियन बैंक का सर्वर बंद है। बैंक प्रबंधन से जब लोगों ने बात पूछी तब उन्होंने कहा कि नेटवर्क ना होने की वजह से हमारा सर्वर पूरी तरह से बंद हो गया है, और पैसे नहीं निकाले जा रहे हैं।

Sidhi news:उपभोक्ता समर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं चाचीढोल का रहने वाला हूं। बैंक से पैसा निकालने के लिए आया था लेकिन यहां सर्वर नहीं है। कल दीपावली का त्यौहार है इसकी वजह से हम दीपावली नहीं मना पाएंगे। यह केवल हमारे बस समस्या नहीं है हमारे साथ कई लोग ऐसे हैं जो अलग-अलग गांव से आए हैं लेकिन सभी का पैसा नहीं निकल रहा है। सुबह से शाम हो गई लेकिन अभी तक नेटवर्क की समस्या जिसकी तस बनी हुई है और बैंक में सर्वर नहीं है।

Exit mobile version