Sidhi news: बल्कर वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, तीन व्यक्ति घायल

October 17, 2024, 11:52 AM
One Min Read
7 Views
sd0734 1 News E 7 Live

Sidhi news: बल्कर वाहन के द्वारा पीछे से दो बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना मंगलवार की शांम करीब 6 बजे की है।

Sidhi news: सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत अधरी गड़ई गांव निवासी सूरज उर्फ मोनू पिता शिवचरण बैगा (20), उमेश सिंह गोड़ व दूसरी बाइक से अनिल जायसवाल निवासी पटेहरा थाना सिटी कोतवाली अपनी बाइक में सवार होकर सीधी आ रहे थे, रामपुर बैरियर के पास पीछे से बल्कर क्रमांक एमपी 17 एचएच 4217 का चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे दोनो बाइक में सवार उक्त तीनों युवक घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version