Sidhi news : सीधी और रीवा के बस मालिक मनमानी किराया वसूल रहे हैं ग्राहक से, जाने कितना लगता है किराया
Sidhi news : अगर आप सीधी से रीवा या रीवा से मध्य प्रदेश के किसी कोने में जा रहे हैं तो आपको बस का किराया निर्धारित रूप से तय किया गया है जो उतना ही लगना चाहिए। लेकिन बस के किराए में लगातार बढ़ोतरी बस के मालिक और कंडक्टर के द्वारा किया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि जब बस के किराए के बारे में पूछा जाता है तो वह कोई जवाब नहीं देते हैं।
मनमानी तौर से किराया वसूलने की वजह से आम जनता की जेब में खासा असर पड़ता हुआ दिखाई देता है। ऐसे में इसकी शिकायत कहां करें लोगों को यह तक पता नहीं है आरटीओ विभाग अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए चुपचाप बैठा रहता है और कोई भी कार्यवाही नहीं करता है।
Sidhi news : आरटीओ विभाग सीधी और रीवा में सुस्त है जिसकी वजह से ऐसे कारनामें हमेशा होते रहते हैं। लेकिन फिर भी आपको जानना यह जरूरी है कि आखिर आपको कितना किराया देना चाहिए. इसके अलावा आपको यह भी जानना जरूरी है कि अगर कोई नहीं मानता है तो इसकी शिकायत कहां करें।
चलिए घटनाक्रम आपको बता दें की सीधी से रीवा की तरफ एक गाड़ी में एक सज्जन व्यक्ति जा रहे थे जब मैं उनसे पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया लिए जानते हैं। उन्होंने कहा की मैं रीवा की यात्रा पर जा रहा हूं। पवन ट्रैवल्स से लगभग पौने दो घंटे में चुरहट पहुंचा हूं। सीधी से रीवा की दूरी 71 किलोमीटर है और सभी बस ऑपरेटर ₹120 का किराया वसूल कर रहे हैं, जबकि प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर ₹1.25 निर्धारित है। मोहनिया घाटी में टनल बन जाने से दूरी अवश्य कम हो गई लेकिन न तो बसों का टाइम शेड्यूल बदला न किराया।
लेकिन अभी जान लीजिए कि आप कहां शिकायत करनी है अगर आपको इस प्रकार की कोई समस्या है तो आप तत्काल वहां से 181 में कंप्लेंट कर सकते हैं। और अगर आपको इसमें भी समाधान नहीं होता है तो आप आरटीओ विभाग में लिखित शिकायत कर सकते हैं या तो मध्य प्रदेश परिवहन है बोर्ड को आप मिल कर सकते हैं या अन्य माध्यमों से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।