Sidhi news:इंस्टाग्राम पर धार की युवती के साथ युवक के बीच हुई थी दोस्ती, कोतवाली पुलिस ने धार पुलिस को किया सुपुर्द
Sidhi news:सोशल मीडिया पर परवान चढ़े प्यार के लिए धार से एक युवती 870 किमी की दूरी लांघकर सीधी पहुंच गई।
Sidhi news:बस स्टैंड के सामने वह एक युवक साथ मिली। कोतवाली थाने में उसे लेने आए भाई के साथ जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह प्रेमी युवक के साथ ही रहेगी। समझाइश के बाद वह भाई व साथ आए परिवार के लोगों के साथ घर चली गई। धार की रहने वाली युवती की सीधी के रहने वाले युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों ने एक- दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर किए। इसके बाद व्हाट्सएप चैटिंग व कालिंग पर बात शुरू हो गई। इस बीच दोनों में प्रेम हो गया। करीब एक माह पहले वह युवक से मिलने ट्रेन से जबलपुर तक आ गई। इधर युवक उसे लेने जबलपुर पहुंच गया। यहां से दोनों शिर्डी चले गए। यहां काफी एक सप्ताह तक साथ रहने के बाद दोनों सीधी आए। यहां फूफा के घर में रहने लगे। इसके बाद दोनोंएक साथ कमरे मे रहने लगे थे। तभी धार पुलिस सीधी आ पहुंची जहां कोतवाली पुलिस से मदद मागते हुए युवक के पते पर रवाना हो गई थी। इस बीच पुलिस के साथ युवती को तलाशते हुए परिवार के लोग भी आ गए। युवती-युवक को थाने ले जाया गया। कोतवाली पहुंची युवती रोती रही रोती रही। वह बोली की उसे प्रेमी के साथ ही रहना है। घर ले जाकर उसे बंद कर देंगे। भाई व साथ आए लोगों ने उसे समझाया। युवक के रिश्तेदारों ने भी उसे समझाया। दोपहर करीब 12 बजे तक यह ड्रामा चलता रहा। भाई छोटी बहन को कहा कि पहले पढ़-लिख लो, काफी देर तक समझाने के बाद युवती उनके साथ जाने के लिए राजी हो गई। इसके बाद धार पुलिस ने उसे अपने साथ लेकर वापस चली गई।
कोतवाली पुलिस के सहयोग से फूफा हिरासत में आया
Sidhi news:धार जिले की युवती के परिवार ने उसके गुमशुदगी की शिकायत संबंधित थाने में की थी। इसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस ने इंस्टाग्राम आइडी से युवक व उसके परिवार-रिश्तेदारों का पता लगा लिया। करीब 20 दिन तक दोनों को तलाशते हुए सीधी के कोतवाली थाने आ पहुंची। जहां कोतवाली पुलिस के सहयोग से धार पुलिस ने युवक के फूफा को कमरे से लाकर कोतवाली आ पहुंची। कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद युवक के फूफा ने बताया कि हमारे कमरे में दोनो है साथ मे चलिए ले आ लीजिए, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक-युवती को धार लेकर रवाना हो गई।