संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:111 लाभार्थियों का उपकरण हेतु किया गया चिह्नांकन
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में सोमवार को जनपद पंचायत सिहावल सभागार में वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनों तथा एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए एलिम्को जबलपुर द्वारा सहायक उपकरण चिह्नांकन शिविर का आयोजन किया गया।
Sidhi news:शिविर का संचालन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ रश्मि पांडे, बीपीओ श्रीकांत प्रसाद तिवारी, राजेश पटेल, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीधी से वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट दीपक त्रिपाठी, ट्रांसडिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक शिवांसु शुक्ला, समग्र विस्तार अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, प्रभात शुक्ला एवं शेषमणि साहू उपस्थित रहे।
शिविर में एलिम्को टीम द्वारा कुल 111 लाभार्थियों का चिह्नांकन किया गया कृ जिनमें 60 वृद्धजन वयोश्री योजना अंतर्गत तथा 51 दिव्यांगजन एडिप योजना अंतर्गत सहायक उपकरणों के लिए चयनित किए गए।
Sidhi news:यह शिविर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाने का सशक्त प्रयास है, जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को स्वावलंबन और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता प्राप्त होगी।