---Advertisement---

Sidhi news:शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का चलाया गया अभियान

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के रामपुर नैकिन तहसील क्षेत्र में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तहसील रामपुर नैकिन के तहसीलदार नितीष जोध एवं नायब तहसीलदार जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में नायब तहसीलदार जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम सजहा की शासकीय भूमि को अतिक्रामकों से मुक्त कराया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में फर्जी तरीके से ग्राम कंधवार निवासी रुपेश सिंह पिता लक्ष्मी प्रताप सिंह बघेल, अरुण सिंह पिता देवराज सिंह बघेल तथा महेंद्र सिंह पिता चन्द्रशेखर सिंह बघेल के द्वारा ग्राम सजहा की 5.926 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अपने नाम दर्ज करा लिया गया था जिसमें न्यायालय अपर कलेक्टर सीधी के आदेश के परिपालन में वापस मप्र शासन दर्ज किया गया व मौके पर जाकर शासकीय भूमि को अतिक्रामकों से मुक्त कराया गया।

Sidhi news:बताया गया है कि रामपुर नैकिन तहसीलदार नितीष जोध एवं नायब तहसीलदार जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा हल्का पटवारियों से शासकीय भूमियों में अवैध अतिक्रमण की जानकारी मंगाई जा रही है। जिससे शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। रामपुर नैकिन क्षेत्र में शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण को लेकर 30 नवंबर को बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें सजहा की 5.926 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। इसी तरह की अन्य कार्यवाही भी होने वाली है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment