Sidhi news:धौहनी विधायक के करीबी भाजपा नेता पर मामला दर्ज, गिरफ्तारी वारंट के बावजूद कार्रवाई शून्य
Sidhi news : सीधी। भाजपा मंडल मझौली के मंत्री संतोष शुक्ला पर खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत 8 जुलाई 2022 को ब्यौहारी थाना, जिला शहडोल में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। यही नहीं, उनके खिलाफ 18 अगस्त 2025 को गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो चुका है। इसके बावजूद अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर विधायक के करीबी होने का विशेषाधिकार उन्हें कानून से ऊपर क्यों बना रहा है?
जानकारी के मुताबिक, संतोष शुक्ला की पत्नी मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम नौढ़िया की सरपंच हैं और उन पर लंबे समय से अवैध खनन एवं परिवहन कराने के आरोप लगते रहे हैं। सीधी पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन शहडोल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध उत्खनन का मामला पकड़कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इससे यह साफ होता है कि अवैध खनन का खेल सीधी जिले से ही संचालित हो रहा था।
Sidhi news : इस मामले को लेकर आदिवासी नेता विवेक कोल ने फेसबुक पर पोस्ट जारी करते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि क्या सिस्टम इतना कमजोर हो गया है कि भाजपा नेताओं और विधायकों के खास लोगों पर कार्रवाई नहीं हो सकती? उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
सोशल मीडिया पर संतोष शुक्ला की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वे धौहनी विधायक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यही तस्वीर लोगों में आक्रोश का कारण बन रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब साधारण व्यक्ति पर कार्रवाई तुरंत हो जाती है, तो फिर सत्तारूढ़ दल के नेताओं और उनके करीबियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती।
गिरफ्तारी वारंट के बावजूद कार्रवाई न होना कहीं न कहीं सत्ता और प्रशासन की मिलीभगत पर सवाल खड़े करता है। यह मामला न सिर्फ कानून की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न है बल्कि शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता पर भी गंभीर धब्बा है।
No Comment! Be the first one.