Sidhi news:अपर कलेक्टर को रिश्वत देने पहुंचा था युवक
Sidhi news:तेज तर्रार आईएएस एवं अपर कलेक्टर को रिश्वत देना युवक को महंगा पड़ा है, शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Sidhi news:आवेदक कैलाश गुर्धे पचमाढ़ी ने दिये आवेदन में बताया है कि अपर कलेक्टर जिला सीधी के चैम्बर के लिए नियुक्त भृत्य हीरालाल केवट के माध्यम से अद्योहस्ताक्षारी समक्ष चिट से दोपहर 01:34 बजे प्रस्तुत की गई कि आवेदक विनोद त्रिपाठी आपसे मिलना चाहते है जिस पर संबंधित आवेदक ग्राम पंचायत क्षेत्र रघुनाथपुर जनपद पंचायत रामपुर नैकिनके पत्र कमांक क्यू दिनांक 29 अक्टूबर 2024 की छायाप्रति प्रस्तुत की गई एवं साथ में मिठाई का डिब्बा प्रस्तुत किया गया। जिसमें मेरे द्वारा आवेदक से पूछा गया कि इसमें क्या है? जिस पर आवेदक के द्वारा बताया गया कि सर इसमें मिठाई एवं कुछ और भी (लिफाफा) है। जो आपके लिए है। मेरे द्वारा आवेदक को मिठाई का डिब्बा एवं लिफाफा खोलकर दिखाने के लिए बोला गया, जिस पर आवेदकने लिफाफा खोलकर दिखाया गया जिसमें रूपयें थे। आवेदक द्वारा ऐसा दिखाने पर तत्काल मैने चैम्बर के बाहर से अंगरक्षक अनिल सिंह को एवं साथ चैम्बर के लिए नियुक्त भृत्यों पुष्पराज साकेत तथा हीरालाल केवट को बुलाया गया। इसके बाद मेरे बोलने पर अंगरक्षक एवं भृत्यों द्वारा आवेदक को कक्ष से बाहर मिठाई के डिब्बा एवं लिफाफे के साथ बैठाया गया तथा मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को दूरभ दूरभाष पर सूचित किया गया। उक्त आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 (1) (आई) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कार्रवाईयों से मचा हड़कम्प
Sidhi news:तेज तर्रार आईएएस अंशुमन राज के एक्शन से विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया है। जिला पंचायत से लेकर कलेक्ट्रेट में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मंगलवार को अपर कलेक्टर की ईमानदारी को लेकर चर्चाएं होती रही है। वहीं उक्त कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के कान भी खड़े हो गए है।