---Advertisement---

Sidhi news:सीसीएफ एवं डीएफओ ने कंधे पर स्टार लगाकर गोविन्द प्रसाद विश्वकर्मा को डिप्टी रेन्जर की सौपी जिम्मेदारी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी। मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) रीवा वृत्त द्वारा समाजिक वानिकी सभागार में मंगलवार को वनपाल से कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल (डिप्टी रेंजर) पदोन्नति हेतु स्टार अलंकरण समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर रीवा जोन कार्यालय में एक भव्य अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चयनित वन कर्मचारियों को नवोदित पदों पर अलंकृत किया गया। समारोह में सीसीएफ राजेश कुमार रॉय एवं डीएफओ लोकेश निरापुरे ने संजय टाइगर रिजर्व सीधी के मोहन परिक्षेत्र में कार्यरत वनपाल गोविन्द प्रसाद विश्वकर्मा को कंधे पर स्टार लगाकर डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ किया।

Sidhi news:इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण व्याप्त हो गया। सभी ने श्री विश्वकर्मा जी को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पदोन्नति उपरांत, गोविन्द प्रसाद विश्वकर्मा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सहयोगियों एवं वन कर्मचारी संघ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पद न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि नई जिम्मेदारियों का भी द्योतक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन करेंगे तथा वन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत् कार्यरत रहेंगे। इस अवसर पर वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह में अधिकारियों ने वन संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पदोन्नत कर्मचारियों को नई भूमिका में कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन से समस्त वन परिवार में उल्लास का वातावरण बना रहा। श्री विश्वकर्मा जी के उच्च पद प्राप्त करने से समस्त वन कर्मचारी संघ एवं उनके चहेतों में खुशी की लहर है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment