Sidhi news:निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
Sidhi news:सीधी जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए 89 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्रत्येक आवेदन पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और शीघ्र, पारदर्शी तथा समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।
सीईओ ने कहा कि जिन आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित है, उन्हें विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ लेकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाधान के उपरांत हितग्राही को सूचना देना अनिवार्य है, ताकि आम नागरिकों को त्वरित राहत एवं संतुष्टि मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ कार्यवाही की जाए।
Sidhi news : जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर प्रियल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।
