---Advertisement---

Sidhi news:चन्दन दास की गजलों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:श्री गंगा विलास रिजॉर्ट में गजल ए खास विथ चन्दनदास कार्यक्रम में गजल सम्राट चन्दन दास की गजलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायिका, अभिनेत्री करिश्मा राव की प्रस्तुति से पूरी महफिल में जान आ गई। फिल्म अभिनेता रजा मुराद की आवाज से श्री गंगा विलास रिजॉर्ट परिसर गूंज उठा। योगेन्द्र सिंह सहब्बू और एसपी शुक्ला के संरक्षण में प्रकाश तिवारी मधुर फिल्म्स की प्रस्तुति से बीते साल की विदाई और नए साल का स्वागत, संगीत व आतिशबाजी से किया गया। स्थानीय श्री गंगा विलास रिजॉर्ट में गजल ए खास विथ चन्दनदास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुम्बई से आये गजल सम्राट चन्दन दास की आवाजों से सीधी शहर में बीते हुए साल की विदाई और नए साल का स्वागत किया गया। गजल सम्राट चन्दन दास ने आ भी जाओ के जिन्दगी कम है। कल खाब मे देखा सखी मैने पिया का गाओ रे, जब मेरी हकीकत जा जा कर,जब कोइ फैसला कीजिये, साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका जैसी गजलों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Sidhi news:फिल्म अभिनेता रजा मुराद द्वारा मंच का संचालन करते हुए अपनी शायरियों व आवाज से दर्शकों के दिलों में आवाज के जादू से जगह बनायी वही उनकी भारीभरकम आवाज से पूरा रिजॉर्ट परिसर गूंज उठा। अभिनेत्री एवं गायिका करिश्मा राव व गायक प्रकाश तिवारी मधुर की जोड़ी ने इस शाम में चार चांद लगाने का काम किया।

Sidhi news:उनकी प्रस्तुतियों से महफिल में जान आ गई लोग मन ही मन में झूमने लगे। 31 दिसम्बर की रात 12 बजे केककाट कर संगीत व आतिशबाजी के अनूठे संगम के साथ नववर्ष का स्वागत दर्शकों को नववर्ष की बधाईयाँ देते हुए किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाइट अरेन्जमेन्ट में शैलेन्द्र दत्त तिवारी, तबला बादक अरशद खान मुंबई, वायलिन बाबूलाल झावर, कीबोर्ड दिनेश खड़तिया, पैड मेहूल, गिटार राहुल झरिया, ढोलक राजेंद्र नाहर, साउंड इंजीनियर पुष्पेंद्र का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद गोविन्द्र मिश्रा, चिन्तामणि तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, चन्द्रमोहन गुप्त, केके तिवारी, श्रीमती मीना गुप्ता, पार्षद गण श्रीमती पूनम सोनी, श्रीमती कुमुदनी सिंह, बाबूलाल कुशवाहा, विनोद मिश्रा व पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार नन्दलाल सिंह, मनोज पाण्डेय, रामबिहारी पाण्डेय, कनिष्क तिवारी, मनोज मिश्रा व एडिशनल एसपी लखनऊ सहित सीधी शहर के हजारों लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करके कार्यक्रम को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment