---Advertisement---

Sidhi news:ग्राम पंचायत सहजी में अव्यवस्था का आलम

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजी का पंचायत भवन न किसी प्रकार की पुताई लगे का नहीं किया गया पंचायत भवन में कभी ग्राम सभा की बैठक होती नहीं इस ग्राम पंचायत में कभी सरपंच सचिव उपस्थित होते जहां एक तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सत्य निर्देश है ग्राम पंचायत का भवन खोलना चाहिए और जनता की समस्याओं के लिए प्रतिदिन निराकरण होना चाहिए मंगलवार और गुरुवार फिर भी सत्य निर्देश देने के बाद भी ताला नहीं खुलता और ग्राम पंचायत के कार्यालय खर्च के नाम पर राशि निकाली जाती है ग्राम पंचायत में आवास प्लस की सूची प्रतीक्षा लिस्ट की पीले कलर से पुताई के लिए कहा गया है मगर यहां तो ना पंचायत भवन की पुताई किया गया ना कहीं सरपंच सचिव का नाम उल्लेख है ना ग्राम पंचायत का भवन का नाम लिखा गया है ऐसे में साफ समझ में आता है कि यह पंचायत की सरकार की जनकल्याणकारी योजना कितनी तेजी से चल रही हैं यह समझ पाना मुश्किल है।

Sidhi news:इस ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में राशन की दुकान को दे दिया गया है प्राथमिक पाठशाला के भवन में ग्राम पंचायत भवन को बना दिया गया है ऐसे में सरकार की योजनाओं को पंचायत पलीता लगाने में बिजी हैं सिर्फ भ्रष्टाचार कोई भी काम हो करना होता है प्राइवेट दुकान के यहां जाना पड़ता है और ग्राम पंचायत के सरपंच सिर्फ कमीशन बेस पर दूसरों का काम दे देते हैं चाहे ग्राम पंचायत की जनता का नुकसान हो या फायदा उसे कोई लेना-देना नहीं है वही विधायक विश्वामित्र पाठक ने ग्राम पंचायत के सचिव का वित्तीय प्रभार खेलने के लिए कहा गया था मगर छीलने के बजाय उसे दो-दो पंचायत का ग्राम पंचायत का प्रभार दे दिया गया क्योंकि वह जब भी आते हैं नशा में चूर रहती हैं क्योंकि जनता से उसे कोई लेना-देना नहीं है कहीं सवालिया निशान खड़े होते हैं ग्राम पंचायत की जनता ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच को ढूंढने में कई महीना लग जाते हैं तो ऐसे में साफ समझ में आता है ग्राम पंचायत की सरकारी योजनाओं का लाभ कितना मिलता होगा यह समस्या पड़े हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment