Sidhi news:कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भगवार के सरपंच उप सरपंच पेसा एक्ट अध्यक्ष के द्वारा किया गया अचौक निरीक्षण दिए गए आवश्यक निर्देशशासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास कुसमी की अधीक्षका एवं स्टॉप बच्चे सहित सभी रहे मौजूद
Sidhi news:सरपंच उप सरपंच बच्चों से खान-पान एवं रहन-सहन और वहां के पठान-पाटन से लेकर के सभी प्रक्रिया में रूबरू होकर के बच्चे एवं स्टॉप से की बात एवं दिए आवश्यक निर्देश बच्चों को भी पठन-पाठन के लिए प्रेरित करते हुए अधीक्षक से बच्चों को विशेष देखभाल खान पान संबंधित एवं पठन-पाठन संबंधित में मार्गदर्शन देते हुए एवं पंचायत से किसी भी प्रकार की बात साझा करने के लिए प्रेरित किया गया मीडिया से बातचीत करते हुए छात्रावास मे उपस्थित स्टाफ के द्वारा बताया गया कि बीच-बीच में पानी की समस्या बन जाती है जिससे सामंजस बनाकर के छात्रावास सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए स्टाफ ने उपस्थित सरपंच उपसरपंच एवं पेसा एक्ट अध्यक्ष को दी गई जानकारी