---Advertisement---

Sidhi news:मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 25 करोड़ 89 लाख से अधिक की राशि डाली गई

प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण से समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही – सांसद

लाडली बहना योजना बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में क्रान्तिकारिक योजना है- विधायक सीधी

Sidhi news : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शाजापुर के कालापीपल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को रूपये 1553 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 55 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के 27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 11 हजार 19 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 25 करोड़ 89 लाख 67 हजार 750 रूपये की राशि अंतरित की गई। स्थानीय मानस भवन में सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण से समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य है। आज देश के दूसरे राज्य भी लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना का अनुकरण कर रहे हैं। लाडली बहना योजना से बहनों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। आज बहनें आत्मनिर्भर हैं और परिवार की बेहतरी में अपना योगदान कर रही। बहनें परिवार में गृहकार्य के माध्यम से जो योगदान करती हैं वह पुरुषों के द्वारा किए जा रहे आर्थिक योगदान से भी बढ़कर है। लाडली बहना योजना से बहने अब परिवार की आर्थिक धुरी भी बन रही हैं। सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए संचालित सभी योजनाएं लगातार जारी रहेगी। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाएगा।

Sidhi news:विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रदेश की लाडली बहना योजना बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में क्रान्तिकारिक योजना है जिसका अनुकरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी हर महीने निर्धारित तिथि को राशि का अंतरण कर हमें उत्सव और खुशियां मनाने का अवसर देते हैं। यह योजना नारी शक्ति को सशक्त बनाने का प्रयास है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जैसी योजनाएं सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने उपस्थित नारी शक्ति से आह्वान किया कि अपनी क्षमताओं और गुणों को पहचाने तथा अपनी उन्नति के साथ प्रदेश की उन्नति में भी योगदान दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है मुख्यमंत्री जी के द्वारा विकास के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने जिले वासियों को मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर बहनों को लाडली बहना योजना की किस्त का अंतरण करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

पार्षद आनंद परियानी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिलाओं के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है जिससे बहनें आश्रित नहीं आत्मनिर्भर बने।

Sidhi news:मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 11 हजार 19 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 536 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 395, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 44 हजार 405, जनपद पंचायत सीधी में 54 हजार 899 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 51 हजार 849 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिक सीधी में 6 हजार 220, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 447, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 108 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 160 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई। 

Sidhi news:सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 106651 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई

Sidhi news:राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीधी जिले के 1 लाख 6 हजार 651 पात्र हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 39 लाख 920 हजार 600 रूपये की राशि अंतरित की गई। जनपद पंचायत कुसमी के 7186, मझौली के 13514, रामपुर नैकिन के 22469, सीधी के 28467 एवं सिहावल के 28966 पात्र हितग्राहियों को 600 प्रति हितग्राही के मान से राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत सीधी के 2524, मझौली के 1171, चुरहट के 1267 एवं रामपुर नैकिन के 1087 पात्र हितग्राहियों के खाते मे राशि अंतरित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 55618, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 12123, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के 2281, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 7077, मंदबुद्धि/वहुविकलांग को आर्थिक सहायता योजना के 1656, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा योजना के 9091, सामाजिक सुरक्षा पेंशन परित्यक्ता पेंशन योजना के 291, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निःशक्त पेंशन योजना के 7375, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि के 23516, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कल्याणी पेंशन योजना के 15144 एवं मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के 14 हितग्राहियों के खाते में 600 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई।

Sidhi news: इस अवसर पर पार्षद पूनम सोनी, शुभादेवी कोल, बाबूलाल कुशवाहा एवं जमुना कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर सी त्रिपाठी, केके तिवारी, देवेंद्र त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं लाडली बहना उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment