---Advertisement---

Sidhi news:मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर, खुले में मीट बिक्री जारी, प्रशासन बेबस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी. मुख्यमंत्री द्वारा खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश के बावजूद शहर में खुलेआम मीट की बिक्री जारी है। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के प्रयासों के बावजूद मीट व्यापारी मनमानी करते नजर आ रहे हैं।

शहर के प्रमुख चौराहों पर खुले में मांस काटने और बेचने से न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों में भय और असहजता का माहौल भी बन रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन व्यापारियों के कारण राहगीरों को नाक दबाकर गुजरना पड़ता है।

पुराने प्रयास बेअसर, मीट मंडी के बावजूद नहीं हो रहा विस्थापन

Sidhi news:पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ल ने 2018 में नवीन मीट मंडी का निर्माण कराया था, ताकि मीट विक्रेताओं को शहर से हटाकर वहां व्यवस्थित किया जा सके। लेकिन वर्षों बाद भी व्यापारी शहर के बीचों-बीच ही अवैध रूप से मीट की बिक्री कर रहे हैं।

लालता चौक समेत विभिन्न क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा मीट बिक्री प्रतिबंधित करने के आदेश के साइन बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन स्थिति यह है कि उन्हीं साइन बोर्ड के सामने खुलेआम मीट बेचा जा रहा है।

चुनावी साल में प्रशासन लाचार, विधायक और CMO ने दिए आश्वासन

Sidhi news:चुनावी वर्ष में प्रशासन की इस नाकामी पर लोगों में नाराजगी है। सीधी विधायक रीति पाठक का कहना है कि उन्हें पहली बार इस स्थिति की जानकारी मिल रही है और वे जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगी।

वहीं, नगर पालिका CMO मिनी अग्रवाल ने भी माना कि कुछ व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद शहर में मीट बेच रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों की मांग – प्रशासन तत्काल करे कार्रवाई

Sidhi news:स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल सख्ती दिखानी चाहिए और मीट व्यापारियों को नियमानुसार मीट मंडी में शिफ्ट करना चाहिए। मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि शहर की सफाई और व्यवस्था बनी रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment