Sidhi news:विधायक की मौजूदगी मे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन,80 हितग्राही होगें लाभान्वित

January 8, 2025, 7:02 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20250108 WA0023 News E 7 Live

Sidhi news:मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज बुधवार के दिन शाम 5 बजे धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम की उपस्थित मे शिविर का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत रौहाल लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।

Sidhi news:जहां धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना के संबंध मे जानकारी दी है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गरीब परिवार को शासन की योजनाओ से जोडने के लिये शिविर का आयोजन करवा रहे है। पंचायत स्तर पर हर समस्या का निराकरण हो लोगो का लाभ मिले इसके लिये इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर मे ग्राम पंचायत सरपंच सूर्यकिरण सिहं सहित कुसमी विकाशखण्ड के समस्त विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Sidhi news:जिला पंचायत सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया की शिविर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किया है। कुल मिलाकर 80 आवेदन इस शिविर मे पहुंचे, जहा विधायक के मौजूदगी मे ही 50 आवेदन का निराकरण अधिकारियो ने मौके पर ही कर दिया है। शिविर मे आये हुये बचे आवेदन मे हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से हित लाभ पहुंचाने के लिये विभाग प्रमुख ने आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत किए हैं।

इन आवेदनो का हुआ निराकरण

Sidhi news:इसमे से विभिन्न प्रकार जैसे पेन्शन,समग्र आईडी मे नाम जोडने,आयुष्मान कार्ड बनाने ,वारिशाना मे नाम जोडने,आधार ईकेवाइसी कराने जैसे अलग-अलग योजनाएं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिस पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करेगे।

Exit mobile version