---Advertisement---

Sidhi news:नेबूहा मे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का हुआ आयोजन,64 हितग्राहियो को विधायक ने किया लाभान्वित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज सोमवार के दिन शाम 5 बजे सीधी विधायक रीती पाठक की उपस्थित मे शिविर का आयोजन किया गया है। जहा ग्राम पंचायत नेबूहा मे लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।

Sidhi news:जहां सीधी विधायक रीती पाठक ने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना के संबंध मे विधायक ने जानकारी दी है। विधायक ने बताया है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गरीब परिवार को शासन की योजनाओ से जोडने के लिये शिविर का आयोजन लगातार करवा रहे है। जहा पंचायत स्तर पर हर समस्या का निराकरण हो लोगो का लाभ मिले इसके लिये इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर मे ग्राम पंचायत सरपंच सहित कुसमी विकाशखण्ड के समस्त विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। जहा 64 लोगो को योजनाओं का लाभ दिया गया है।

Sidhi news:सीधी विधायक रीती पाठक ने बताया की शिविर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किया है। कुल मिलाकर 64 आवेदन इस शिविर मे पहुंचे, जहा विधायक के मौजूदगी मे ही 41 आवेदन का निराकरण अधिकारियो ने मौके पर ही कर दिया है। शिविर मे आये हुये बचे आवेदन मे हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से हित लाभ पहुंचाने के लिये विभाग प्रमुख ने आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत किए हैं।

इन आवेदनो का हुआ निराकरण

Sidhi news:इसमे से विभिन्न प्रकार जैसे पेन्शन,समग्र आईडी मे नाम जोडने,आयुष्मान कार्ड बनाने ,वारिशाना मे नाम जोडने,आधार ईकेवाइसी कराने जैसे अलग-अलग योजनाएं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिस पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करेगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment