---Advertisement---

Sidhi news:निजी स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बिठाये जाते हैं बच्चे, दुर्घटना को दे रहे हैं आमंत्रण

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के हनुमानगढ़ एवं पोस्ता में निजी स्कूल वाहनों द्वारा बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए ओवरलोडिंग की जा रही है। सेमरिया क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ एवं पोस्ता में संचालित निजी विद्यालयों की लापरवाही को तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वाहन के पीछे बच्चे लटकते हुए यात्रा कर रहे हैं, जो न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि उनकी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। ये घटना क्षेत्र में निजी स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग की लापरवाही को उजागर करती है।

Sidhi news:वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को ठूंस-ठूंसकर ले जाना न केवल असंवेदनशील है बल्कि किसी भी अनहोनी की स्थिति में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस तरह की लापरवाही ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों और अभिभावकों ने प्रशासन और पुलिस विभाग से अपील की है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों और स्कूल प्रबंधनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment