Sidhi news:जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखरा 734 के शासकीय पूर्व मा. वि. बडखरा रामबहादुर सिंह के बच्चो का भविष्य खतरे मे है एवं शासन-प्रशासन जहां एक तरफ प्रदेश सरकार मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर प्रतिबद्धता दिख रही है। वहीं सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखरा में स्थित शासकीय पूर्व मा. स्कूल ना तो कभी समय से खुलती है ना ही शिक्षक समय से आते है।
Sidhi news:जब कुछ ग्रामीण से इस मामले मे जानकारी लेने चाही तो उनके द्वारा यह बताया गया कि यहां के शिक्षक कभी समय से नहीं आते है और एमडीएम मे दाल चावल के अलावा कभी कुछ नहीं बनता है एवं विगत वर्ष 24-25 की जो राशि आई उसमें विद्यालय की किसी भी प्रकार की राशी खर्च नही की गई एवं ना ही मरम्मत की गई ना ही किसी प्रकार की कोई सामग्री खरीदी गई प्रभारी ने पूरी राशी हजम कर ली। जब इस मामले मे बीआरसी एवं बीईओ से संपर्क किया गया तो उनका द्वारा कहा गया की इस बारे मे हमे किसी प्रकार की कोई जानकारी नही है। इस मामले मे आप के उच्च अधिकारी एवं एमसीसी के प्रभारी ही आपको जानकारी दे पाएंगे। यह मामला बडखरा विद्यालय का है। रामपुर विकासखंड में लगभग लगभग 60 प्रतिशत विद्यालय ऐसी हैं जो समय से नहीं खुलती हैं और इसका पूर्णता रोल बीआरसी एवं डीईओ को जाता है। उनकी कमीशन खोरी के चक्कर में बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है। आज हमे स्वतंत्र भारत के 78 वर्षगांठ में प्रवेश कर चुके हैं लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना पूरा करने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।