Sidhi news:चुरहट पुलिस नें अवैध रूप से शराब बिक्री करने जा रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

May 2, 2025, 5:59 PM
2 Mins Read
12 Views
FB IMG 1746187944967 1 News E 7 Live

 Sidhi news:लगभग 60 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश

Sidhi news :पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में चुरहट पुलिस नें अवैध रूप से शराब की बिक्री करने जा रहे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अपराध दर्ज किया है। 

Sidhi news:एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि नवोदय रोड सहकारी मुर्गी फार्म चुरहट के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करने हेतु किसी का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर एसडीओपी चुरहट ने थाना चुरहट से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना के तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किये। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्रवाई की जहां पर एक व्यक्ति एक बोरी व 06 नग कागज के कार्टून में शराब रखे मिला, उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम संतोष कुमार रावत पिता मोतीलाल रावत उम्र 34 वर्ष निवासी बार्ड क्र. 08 भेलकी थाना चुरहट का होना बताया। कार्टूनो एवं बोरी में गिनती करने पर 330 पाव देशी शराब पाई गई । तत्पश्चात चुरहट पुलिस नें उक्त 330 पाव शराब कुल मात्रा 59 लीटर 400 मि.ली. जिसकी कुल कीमत 23100/ रू. को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी संतोष कुमार रावत पिता मोतीलाल रावत उम्र 34 वर्ष निवासी बार्ड क्र. 08 भेलकी थाना चुरहट का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं शराब रखने के संबंध मे पूछतांछ किया गया जो बताया कि मेरा साथी अमन सिंह बघेल पिता चन्द्रभान सिंह बघेल निवासी बीछी रोड चुरहट का है वह इसी प्रकार से शराब बेचने का काम कर्ता है। मै उसका पार्टनर हूँ। आज हम लोग इन्डिका कार मे उक्त शराब लोड करके मेरे घर मेरे साथ पहुचाने के लिये थाने के दूर वाले रास्ते से आ रहे थे कि यहां पर जैसे ही पहुचे तो अमन बोला कि तुम शराब लेकर यही पर रुको मै थोड़ी देर मे आता हू की बात कहकर वह मुझे शराब सहित यहां पर छोड़ कर चला गया मै उसके आने का इंतजार कर रहा था कि जब तक आप लोग आ आकर पकड़ लिये है। जिसके बाद आरोपी 1. संतोष कुमार रावत पिता मोतीलाल रावत उम्र 34 वर्ष निवासी बार्ड क्र. 08 भेलकी तथा 2. अमन सिंह बघेल पिता चन्द्रभान सिंह बघेल निवासी बीछी रोड चुरहट के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है एवं आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Sidhi news:समस्त कार्रवाई में उनि0 बृजेन्द्र सिंह, उनि0 आशा सिलावट, सउनि0 ओ पी पाण्डेय, प्रधान आर0 आशीष सिंह बघेल, आर0 आनंद सिंह बघेल, उदय प्रकाश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Exit mobile version