Sidhi news:मामला दर्ज कर नगदी के साथ 1 लाख 03 हजार 2 सौ रूपए का मशरुका किया जप्त
Sidhi news: सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व मे चुरहट पुलिस ने, 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर आपराधिक मामला दर्ज किया है।
Sidhi news: एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी को कल दिनांक 11.04.25 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा चुरहट में राजेश सोनी, सुरेश केवट उर्फ भैरव केवट एवं देवीदीन गुप्ता तीनों निवासी कस्बा चुरहट द्वारा देवीदीन गुप्ता के चायपान करने वाले घर के सामने अवैध तरीके से सट्टा खिलवाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी आशुतोष चुरहट द्वारा त्वरित 02 टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही पर 03 व्यक्ति सट्टा पर्ची काटते उस स्थान पर बैठे मिले। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. राजेश सोनी पिता प्रेमलाल सोनी उम्र 48 वर्ष 2. सुरेश उर्फ भैरव केवट पिता रामदास केवट उम्र 35 वर्ष 3. देवीदीन गुप्ता पिता राममिलन गुप्ता उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी कस्बा चुरहट थाना चुरहट जिला सीधी (म.प्र.) का होना बताये। तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो नगदी के साथ कुल 1,03,200/- रूपए कीमत का मशरुका पाया गया। उसके पश्चात एसडीओपी चुरहट द्वारा थाना प्रभारी चुरहट को आरोपियों को सुपुर्द कर वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद चुरहट पुलिस ने उक्त 1 लाख 3 हजार 2 सौ रूपए कीमती मशरुका जप्त कर तीनों आरोपियों से सट्टा खिलवाने वाले का नाम पता पूछा गया तो देवीदीन गुप्ता ने बताया कि कस्बा चुरहट का रहने वाला पिण्टू गुप्ता पिता अंजनी गुप्ता सट्टा खिलवाने का काम करता है।जिसके बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया।
Sidhi news:मस्त कार्यवाही में एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, प्र.आर. रामचरण रावत, प्र.आर. आशीष सिंह, प्र.आर. पुष्पेन्द्र मिश्रा, आर. उदय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।