Sidhi news:दिनचर्या जानते हुए भविष्य में अपराध न करने हेतु दी सख्त हिदायत
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चुरहट उप निरी0 अतर सिंह के नेतृत्व में चुरहट पुलिस नें आज गुंडा/निगरानी बदमाश परेड का आयोजन किया, जिसमे थाना अंतर्गत गुंडा / निगरानी बदमाश कि सूची में शामिल व्यक्तियों को थाना तलब किया गया जिसमें गुंडा/निगरानी बदमाश सूरज उर्फ सुरजा उम्र 43 वर्ष पिता राम स्वयंवर गुप्ता निवासी चुरहट, 2. पुष्पेंद्र पांडे पिता राम शिरोमणि पांडे उम्र 48 वर्ष निवासी चुरहट,3. अशोक नामदेव पिता राम सिया नामदेव उम्र39 वर्ष निवासी चुरहट,4. प्रदीप उर्फ बब्बर गुप्ता पिता कौशल गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी चुरहट,5. नागेंद्र उर्फ मुन्नीलाल पांडे पिता राम शिरोमणि पांडे उम्र 46 वर्ष निवासी चुरहट,6. तेजभान उर्फ बबलू सिंह पिता राजेंद्र सिंह बिसेन उम्र 40 वर्ष निवासी चुरहट,7. राजेश उर्फ राजू पिता सच्चिदानंद गिरी उम्र 47 वर्ष निवासी चुरहट उपस्थित आये जिनसे जीवनयापन दिनचर्या एवं दैनिक क्रियाकलाप के बारे एवं अपराध मे सलिप्त गतिविधियो के बारे तथा अवैध कार्यो के बारे मे पूछताछ की गई जो किसी प्रकार की सलिप्तता नही बताये है। तत्पश्चात सभी को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करें, किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न रहें।