Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल/कॉलेज में जाकर तथा उन्हें थाना विजिट कराकर पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु जिले के समस्त अनुभागों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना चुरहट मे पदस्थ उप निरी0 आशा सिलावट के नेतृत्व में चुरहट पुलिस द्वारा रॉयल पब्लिक स्कूल, चुरहट के छात्रों के लिए भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक थाना चुरहट पहुंचे। छात्रों को थाना भ्रमण करवाने का उद्देश्य कानून व्यवस्था की सामान्य जानकरी, पुलिस की कार्यप्रणाली और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाते हुए सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देना था।
Sidhi news:थाना परिसर में पहुंचते ही छात्रों का स्वागत थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा किया गया। उसके पश्चात चुरहट पुलिस ने छात्रों को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराधों की जांच, साइबर अपराध की सावधानियाँ और थाना परिसर की संरचना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी- जैसे थाने कितने प्रकार के होते हैँ, पुलिस पेट्रोलिंग का क्या होती है, *डिजिटल अरेस्ट* के बारे में बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई है एवं अपील की गई कि आस पास हो रहे अपराधों को देखकर चुप न रहै पुलिस को सूचित करें। इसके पश्चात जिज्ञासु छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक सवाल किए, जिनका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने बड़े ही सरल व प्रभावशाली ढंग से दिया।
तत्पश्चात सभी छात्रों को ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में ले जा कर सभी नियमों को अच्छे तरीके से समझाया गया। एवं उप निरीक्षक आशा सिलावट द्वारा बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से पाक्सो एक्ट के सम्बन्ध मे सामान्य जानकारी दी गई। एवं महिला डेस्क गठन का उद्देश्य बताया गया की थाने मे यह डेस्क विशेष कर बच्चियों महिलाओं के लिए बनाया गया है। महिला डेस्क भ्रमण के उपरांत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट के कार्यालय का भी भ्रमण कराया गया।
Sidhi news:भ्रमण के अंत में विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए उप निरीक्षक आशा सिलावट को हरे पौधे भेंट किए जिसके पश्चात उप निरीक्षक आशा सिलावट ने सभी छात्रों को पौधों एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई एवं थाना परिसर में पौधारोपण का भी संकल्प लिया गया। थाना प्रभारी ने इस नेक पहल के लिए विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रकृति और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए।
विद्यालय की ओर से संचालक राजेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने थाना चुरहट की टीम को उनके सहयोग और बच्चों के प्रति सकारात्मक व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया।
Sidhi news:कार्यक्रम में उनि0 आशा सिलावट, प्रधान आर पुष्पेंद्र मिश्रा, रामखेलावन बंजारा, अनिल सोनी, बृजकिशोर शुक्ला, महिला आरक्षक राजकुमारी, अंजू वर्मा, आकांक्षा सिंह एवं थाना पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। एवं स्कूल की ओर से विद्यालय के संचालक राजेश कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य राजेंद्र पटेल, एक्टिविटी इंचार्ज दीपक सिंह, नीलम तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार नामदेव, अजीत कुमार नामदेव, राहुल मिश्रा, प्रवीण विश्वकर्मा , स्वाति सिंह, रोली सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग द्वारा समस्त बच्चों और स्टाफ को स्वल्पाहार कराया गया। एवं
छात्रों और पुलिस अधिकारियों के बीच सामूहिक फोटो सेशन हुआ एवं कार्यक्रम समाप्त किया गया ।