Sidhi news:सीधी जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर सीधी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Sidhi news:हालांकि, अवकाश अवधि के दौरान शिक्षकों को नियमित रूप से अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करना अनिवार्य होगा। वहीं, परीक्षाएं एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होती रहेंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, जिला पंचायत सीधी सहित जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को सूचनार्थ भेज दी गई है।
