Sidhi news:मामले की जांच करने चार सदस्यी टीम का किया गठन-विगत दिनो सोन नदी से उत्खनन करने रेंजर ने दी थी छूट
Sidhi news:सीधी। जिले में सोन घड़ियाल क्षेत्र से पांच दिनो के लिए रेत उत्खनन की पांच वाहनों को छूट प्रदान करने के मामले को लेकर खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। रेत के उत्खनन को लेकर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पूरे मामले को लेकर चार सदस्यी टीम का गठन किया है जहां तीन दिनो के अंदर जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गए है।
Sidhi news:बता दें कि विगत दिनो सोन घड़ियाल अभ्यारण्य परिक्षेत्र अधिकारी सीधी ने पांच दिनो के लिए पांच वाहनों की अनुमति जारी की गई थी जिसमें चार हाईवा व एक जेसीबी मशीन शामिल थे। परिक्षेत्र अधिकारी ने थाना प्रभारी अमिलिया को जारी पत्र में बताया था कि सोन नदी अन्तर्गत पाये जाने वाले जलीय जीवो घड़ियाल, मगर, कछुओं के पर्यावास प्रबंधन हेतु कृत्रिम सैण्डबैंक निर्माण हेतु सोन नदी के ही रेत का उपयोग किया जाना रहता है ताकि जलीय जीवो के प्रबंधन पर विपरीत प्रभाव न पड़े उक्त कार्य हेतु सोन नदी के सेहुड़ा घाट की रेत को स्थल जोगदह में परिवहन कराया जाना है जिस पर 25 जनवरी से 29 जनवरी तक पांच वाहनों को अनुमति दी गई थी। लेकिन उक्त पत्र में जिला प्रशासन की अनुमति लेने की जरूरत सोन घड़ियाल अभ्यारण्य के अधिकारियों द्वारा नही समझी गई और न ही उसकी प्रतिलिपि भी जिला प्रशासन को भेजी गई इसमें सिर्फ पुलिसिया कार्रवाई से बचने सिर्फ थाना प्रभारी अमिलिया को पत्र जारी कर हजारो गाड़ियों से ज्यादा रेत उत्खनन का कार्य सोन घड़ियाल अमले द्वारा कराया गया था जिस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा चार सदस्यी टीम का गठन किया है।
Sidhi news:जो यह टीम तीन दिवस के अंदर पूरे मामले की जांच कर अंतिम रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी तब पता चल सकेगा कि कितना रेत का उत्खनन किया गया और क्या उत्खनन करते समय एनजीटी के नियमों का पालन किया गया है या नही।
एसडीएम के नेतृत्व में गठित हुई है टीम
Sidhi news:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सिहावल, खनिज अधिकारी सीधी, थाना प्रभारी अमिलिया एवं सोन घड़ियाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पूरे मामले में कुछ निकल कर सामने आता है या फिर हर जांचो की तरह इस जांच में भी लीपापोती कर दी जायेगी।