Sidhi news:अनिल को ट्राइसाइकिल तथा लवकुश को वैशाखी मिलने से चेहरे में मुस्कान आई
Sidhi news:नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस बार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 114 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Sidhi news:जनसुनवाई में जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम बेलहा से आये अनिल शाह ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि जन्म से पैर से दिव्यांग होने के कारण चल नहीं पाता यदि ट्राइसाइकिल मिल जाए तो समस्या का निराकरण हो जाये। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम हटवा से आए लवकुश साकेत ने बताया कि पैर में दिक्कत होने के कारण कहीं आने जाने में समस्या हो रही है। कलेक्टर ने शिकायत का तत्काल निराकरण सामाजिक न्याय विभाग से कराया। साथ ही उनकी शारीरिक की स्थिति को देखते हुए अनिल को ट्राई साइकिल और लवकुश को वैशाखी प्रदान कराई। आज समस्या का त्वरित निराकरण होने पर अनिल और लवकुश खुश और संतुष्ट दिखे।
Sidhi news:इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।