Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर पूर्ण रोक लगाने के लिए कड़े आदेश जारी किए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों-गोतरा, पोड़ी, टिकरी, डालापीपर, भूमिका, निधपुरी, तिलबारी, राजौंहा, लिलबार, डेम्हा, अमरवाह और कुर्रवाह से प्राप्त शिकायतों के आधार पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष दल गठित किया गया है, जो प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर निगरानी सुनिश्चित करेगा।
Sidhi news:जॉच दल में उपखण्ड सीधी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजस्व सीधी, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी वन वनमंडल सीधी, अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण्य और प्रभारी खनि. निरीक्षक गोपद बनास शामिल हैं। इसी प्रकार कुसमी, मझौली, चुरहट और सिहावल के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, वन अधिकारी, अभ्यारण्य अधीक्षक और प्रभारी खनि. निरीक्षक को दल में नियुक्त किया गया है।
सीधी कलेक्टर ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर पूर्णतः रोक सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यकतानुसार रात्रि गस्त टीमों का गठन कर सतत निगरानी की जाएगी।
Sidhi news:आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन-स्ट्रीम माइनिंग पूर्णतः प्रतिबंधित होगी, केवल ई-टीपी द्वारा स्वीकृत मात्रा का ही परिवहन किया जाएगा, स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर खनन और वैध अभिवहन पास के बिना खनिजों का परिवहन पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।
सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि वे अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का पाक्षिक (15 दिन) पालन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन या भंडारण पाए जाने की स्थिति में संबंधित दल को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
सीधी कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान जिले में खनिज संसाधनों के संरक्षण, अवैध गतिविधियों की रोकथाम और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
