Sidhi news:जिला चिकित्सालय सीधी के बाहर हाथ ठेले पर प्रसव और नवजात की मृत्यु के मामले को लेकर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनीता तिवारी, सिविल सर्जन दीपरानी इसरानी, जिला टीकाकरण अधिकारी नागेंद्र दुबे और खंड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
Sidhi news:स्पष्ट किया है कि जांच में मिली जानकारी के आधार पर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मामले की पूरी गंभीरता से जांच करें, ताकि स्थिति की स्पष्टता सामने आ सके।
Sidhi news: बता दें कि जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किमी दूर कोटहा मोहल्ले की निवासी गर्भवती उर्मिला रजक बीती रात करीब 11 बजे प्रसव पीड़ा के दौरान जननी एक्सप्रेस वाहन नहीं मिल पाया था। उर्मिला की स्थिति बिगड़ती देख पति ने घर के पास खड़े कचरे ढोने वाले ठेले का सहारा लिया। गर्भवती पत्नी को ठेले पर बिठाकर वह जिला अस्पताल के लिए रवाना हुआ। हालांकि प्रसव रास्ते में ही हो गया। जब तक वह जच्चा बच्चा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो नवजात की सांसें थम चुकी थीं।