Sidhi news:सीधी जिले के अंतर्गत कल शुक्रवार के दिन दोपहर में लोकायुक्त पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई थी। जहां पर जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ डीके द्विवेदी को रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने ₹5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था।
Sidhi news:इसके बाद आज शनिवार के दिन दोपहर में सीधी के कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपर कलेक्टर का एक पत्र जारी हुआ। जिसमें जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ डीके द्विवेदी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होने के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।
Sidhi news:जहां मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा जारी हुए आदेश के तहत उन्हें दिए गए सभी प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें कार्यालय कलेक्टर में सम्बद्ध कर दिया गया है।
No Comment! Be the first one.