---Advertisement---

Sidhi news:बम्हनी विद्यालय में संपन्न हुई संस्कृत भाषा में प्रतियोगिता

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शासकीय हाई स्कूल बम्हनी में 4 फरवरी को सत्र 2024-25 में पहली प्रतियोगिता का आयोजन सतीश कुमार पाण्डेय जिला संस्कृत प्रभारी एवं पूर्व प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बम्हनी के द्वारा किया गया। जिसमें संस्कृत भाषा के महत्व पर निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, दूरभाष वार्ता एवं महाकवि कालिदास पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। छात्रों को श्री पाण्डेय द्वारा कॉपी एवं ड्राइंग शीट प्रदान की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के कुल 50 छात्रों द्वारा भाग लिया गया। छात्रों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह रहा।

Sidhi news:प्रतियोगिता के प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं सहभागिता करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन हेतु डॉ. प्रेमलाल मिश्र जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में हमेशा लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक पाठ्योत्तर गतिविधियां होती थी एकिंतु कतिपय कारणों से सत्र 2024-25 में एक भी गतिविधियां नहीं हुई जिस कारण छात्रों की उपस्थिति वर्ष भर न्यून रही। साथ ही अध्ययन के प्रति छात्रों की रुचि नहीं थी। छात्रहित तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए पाठयोत्तर गतिविधियां आवश्यक हैं। इससे छात्रों की उपस्थिति एवं छात्र संख्या में भी वृद्धि होती है। इसलिए मैं हमेशा पाठ्य गतिविधि के साथ पाठयोत्तर गतिविधियों को बढ़ावा दिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के अतिथि शिक्षक विकास शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment