---Advertisement---

Sidhi news:शासकीय जमीन पर हैंडपंप हटाने की हुई शिकायत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत शासकीय भूमि पर लगे हैंडपंप से विद्युत का चोरी से कनेक्शन कर अपनी बिक्री की सिंचाई करने बाबत सूचना देने पर मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से खत्म करने की धमकी देने की शिकायत हुई। पूरा मामला छोटेलाल बैग पिता रुचुबुन बैगा निवासी गांधी ग्राम गोपद बनास सीधी में स्थिति पुराना बंदूक बंदोबस्त खसरा 23/4 नया 194, 195, 208, 210, 211, 212, 209 रकबा 14 एकड़ भूमि शासकीय भूमि है। जिसे न्यायालय द्वारा घोषित किया गया है।

कलेक्टर सीधी द्वारा मध्य प्रदेश शासन दर्ज किए जाने का आदेश पारित किया है किंतु वर्तमान समय में दर्ज अभिलेख अशुद्ध है। जिसका जिला न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।

Sidhi news:संपत शुक्ला तथा उनकी पत्नी रीनू शुक्ला एवं उनके पुत्र अंकुश शुक्ला द्वारा खसरा नं. 210 पर बने हैंड पंप में चोरी से विद्युत की कटिया लगाकर बोर में मोटर लगाकर अन्य किसानों की सिंचाई करते हैं। यह कार्य चोरी छिपे करते हैं, जब आवेदकगण इसके वावत दिनांक 10 दिसंबर 2024 को मना किया गया तो गाली-गलौज मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। यह घटना सुबह करीब 10 बजे दिन की है।

Sidhi news:मामले में पड़ोसी एवं अन्य व्यक्ति समर बहादुर भैया के सरली बैगा सुनीता बैगा तथा अन्य लोग दौड़े और बीच बचाव किया, किंतु शुक्ला परिवार के लोगों ने कहां की ऐसे ही करेंगे। उन्हें कोई नहीं रोक सकता। छोटेलाल बैगा द्वारा बोला गया कि मैं एसपी साहब से चाहता हूं कि सरकारी हैंड पंप से पानी का मोटर बाहर निकलवा कर हम सबको फ्री में पानी मिले यही उम्मीद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment