---Advertisement---

Sidhi news:पद्मधर त्रिपाठी जी के निधन पर शोक संवेदना 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:टोंको-रोंको-ठोंको क्रन्तिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी नें शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि  दैनिक समय समाचार पत्र  सीधी के प्रधान संपादक पद्मधरपति त्रिपाठी जी (पप्पू) के असमय निधन की खबर ने दिल को झकझोर दिया। वह मेरे गहरे आत्मीय स्वजन थे। ऐसे समय में जब तमाम इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया गोदी मीडिया बनकर व्यवसायिक लाभ के लिए घुटनों पर रेंग रहे है, ऐसी विषम परिस्थिति में पप्पू जी अपने पिता जी के निष्पक्षता कि विरासत को लेकर चलते रहे कभी एक पक्ष कि तरफ झुके नहीं दिखे। विनम्र पृष्ठभूमि के जीवट भरे मेहनती व्यक्ति का इतनी जल्दी जाना मुझे निजी रूप से संताप  दे गया। उनके परिजन तो उनको पल पल याद रखेगे ही साथ ही हम सब हमेशा याद रखेंगे। अफ़सोस यह है कि अब आप नही, आपकी यादें ही रह जाएँगी।

Sidhi news:पद्मधरपति त्रिपाठी जी के निधन से दुखी हूं, दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है तथा मेरे व मेरे सभी साथियों – मित्रो की ओर से पप्पू जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment