Sidhi news:कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद दिवंगत आत्माओं की शांति के जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा गांधी चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिला कांग्रेस कमेटी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम हमला देश की एकता-अखंडता पर कायराना हमला है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। मृतक परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं है यह भारत पर सीधा हमला है।
Sidhi news:हमें मिलकर इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा भारत सरकार अपनी सारी ताकत लगाकर आतंकवादियों को ढूंढ निकालना चाहिए एवं आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सार्थक और कड़ी कार्यवाही की जाए। इन परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पार्षद विनोद मिश्रा, कुमुदिनी सिंह, महामंत्री नवीन सिंह, उपाध्यक्ष आकाश सिंह रिंकू, महामंत्री जय सिंह, दिनेश पाठक, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, संदीप उपाध्याय, रत्नेश सोनी, हरिहर सोनी, रजनीश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह दीपूसहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।