Sidhi news:सीधी .जिले के प्रभारी पूर्व विधायक अजय टंडन की विशेष उपस्थिति एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस जिला समन्वय समिति की बैठक जवाहर कांग्रेस भवन में समिति के सदस्य पूर्व अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह चौहान, अध्यक्ष नपा काजल वर्मा, उपाध्यक्ष नपा सीधी दान बहादुर सिंह, अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस विनोद वर्मा, अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस अरविंद सिंह रोशन की उपस्थिति में सम्मान हुई।
Sidhi news:बैठक में विकास दिवस आयोजित हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने संगठन एवं आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर अपने विचार और सुझाव दिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के सुझावों का स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रम में उन्हें मूर्त रूप देने का पूर्ण प्रयास करने को कहा और सभी से आगे भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की। जिला प्रभारी ने संगठन एवं कार्यक्रम में तेजी लाने एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने पर जोर दिया।
No Comment! Be the first one.