Sidhi news:भ्रष्टाचार करने कांग्रेस के पदाधिकारी ने विधायक से बनाई तालमेल
Sidhi news:टिकरी सरपंच के भ्रष्टाचार की हो रही सर्वाधिक शिकायतें
Sidhi news:कभी धौहनी विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार तिलकराज सिंह चुनाव हारने के बाद सरपंची तक सीमित हो गए हैं। अब वह भले ही कांग्रेस आदिवासीप्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं लेकिन उनका तालमेल धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम से लगातार बना हुआ है।
Sidhi news पंचायत में भ्रष्टाचार करने से खुद को बचाने के लिए विधायक के साथ तालमेल बनाने की जानकारी मिली है।
पुलिया निर्माण में गिट्टी की जगह घटिया पत्थर से हो रहा काम
Sidhi news:देखा जाए तो टिकरी पंचायत में पुलिया निर्माण के लिए जो राशि आई उसमें घटिया निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। सरपंच तिलकराज सिंह एवं सचिव महेन्द्र शुक्ला के द्वारा इस तरह का घटिया काम कराने की शिकायतें मिली है। कहीं न कहीं शासन की योजनाओं के साथ भ्रष्टाचार करने में सरपंच एवं सचिव द्वारा कोई कसर नहीं छोंड़ी जा रही है। ऐसे में शिकायत पर यदि कार्यवाही नहीं होती तो आम जनता के साथ अनदेखी मानी जा सकती है। पुलिया निर्माण में जिस तरह से घटिया मटेरियल एवं पहाडियों से गिट्टी लाकर उपयोग किया जा रहा है वह पुलिया जल्द ही ध्वस्त हो जाएगी। इसके जिम्मेदार कौन होंगे यह भी एक विचारणीय तथ्य है। इस पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करें।
विधायक के साथ तालमेल की फोटो आई सामने
Sidhi news:टिकरी सरपंच एवं आदिवासी कांग्रेस मोर्चा के अध्यक्ष तिलकराज सिंह की फोटो धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ सामने आ रही है। जो कि कभी टिकरी रेस्ट हाउस में तो कहीं सार्वजनिक स्थान में भी विधायक के साथ मिलकर खुद के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तालमेल बना लिए हैं। जिससे कि उन पर कार्यवाही की गाज न गिरे। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी भी कार्यवाही करने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। जबकि भ्रष्टाचार की सभी हदें उनके द्वारा पार कर दी गई हैं। इसके बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं टिकरी पंचायत के सचिव महेन्द्र कुमार शुक्ला जिन-जिन पंचायतों में रहे हैं वहां भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई हैं। अब टिकरी पंचायत में भी यही शिकायतें सामने आ रही हैं। देखना है कि कलेक्टर, जनपद एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।