Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने भाजपा सरकार और सीधी विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार अपने विधायकों को ही अनदेखा कर रही है और सबसे से कमजोर तो सीधी विधायक साबित हो रही है वो लगातार अपनी ही सरकार में उपेक्षित महसूस कर रही है। उनकी बात कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। सीधी विधायक लगातार स्वयंभू विकास पुरुष उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपनी बात रखनी है और वह उनकी बातों को नजर अंदाज कर देते हैं। यह लड़ाई विकास से ज्यादा वर्चस्व की नजर आने लगी है या इसके पीछे कुछ और ही खेल है पर इस खेल में नुकसान तो सीधी जिले की जनता का हो रहा है।
Sidhi news:स्पष्ट है कि जब सत्ताधारी दल के विधायकों का ये हाल है तो समझा जा सकता है कि आम आदमी की कितनी सुनवाई इस सरकार में हो होंगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा सीधी जिले की उपेक्षा की है कई महत्वपूर्ण कार्यालय यहां से अन्यत्र स्थांतरित कर दिए गए सड़को की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। जिला चिकित्सालय खुद आईसीयू में है। डाक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ की कमी है। सीधी में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को प्राइवेट हाथों में देने की योजना चल रही है। लॉ कॉलेज आज तक संचालित नहीं हो पाया। स्मार्ट सिटी की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई। ऐसे अनेक उदाहरण है जिससे पता चलता है की सीधी की लगातार उपेक्षा हुई है।