Sidhi news:अंबेडकर के अमार्यादित बयान पर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

December 21, 2024, 8:37 AM
One Min Read
8 Views
IMG 20241221 083348 News E 7 Live

Sidhi news:संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध और केंद्रीय मंत्री परिषद से उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिमराज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर सीधी के माध्यम से सौंपा।

Sidhi news:ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बयान येसिद्ध करता है कि भाजपा डॉ. बीआर अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है। ये कभी भी नहीं चाहेंगे कि देश लोकतंत्र और संविधान से चले।

Sidhi news:भाजपा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान से घृणा करती है और इस देश से लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करना चाहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सिंगरौली जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह, पूर्व संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश सिंह रिंकू, दिनेश पाठक, महामंत्री ओंकार सिंह, शीलारानी साकेत, माधुरी सिंह, पुष्पा सिंह, रजनीश श्रीवास्तव सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version