Sidhi news:कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में कांग्रेस सौपेंगी ज्ञापनः ज्ञान

March 18, 2025, 8:49 AM
2 Mins Read
6 Views
FB IMG 1742271099076 News E 7 Live

Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि विगत पांच छः माह से सीधी जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अपराधियों में कोई भय व्याप्त नहीं है और वो लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिले में मादक पदार्थ की बिक्री चरम पर है। तस्करो द्वारा कोरेक्स गांजा नशीली दवाएं सुलेशन जैसे मादक पदार्थ आसानी से युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसके कारण युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। शराब की बिक्री कोचिया के माध्यम से गांव-गांव हो रही है। पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा, जुआ और सट्टा खुलेआम संचालित हो रहा है, लोग अपनी मेहनत की कमाई लालच में जुआ और सट्टा खेलकर गंवा रहे हैं। जुआ सट्टा का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही नही हो रही है। चोरी लूट की घटनाएं आम हो गई है। एक ही रात में कई जगहों पर चोरी हो रही हैं।

Sidhi news:इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। सीधी जैसे शांतप्रिय जिले में भी मारपीट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है। अपराधियों में कोई भय नहीं है और वो लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि थानों में पदस्थ स्टाफ को एक निश्चित तय समय में स्थांतरित नही किया जाता जिससे देखने में आ रहा है कि एक ही थाने में बहुत दिनो से पदस्थ स्टाफकहीं न कहीं अपराधियों को संरक्षित करने लगते हैं और अपराधों में बढ़ोत्तरी का कारण बनता है। उक्त सभी घटनाओं और समस्याओं को प्रशासन के नजर में लाने के लिए कांग्रेस पार्टी कल पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेगी।

Exit mobile version