Sidhi news:भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पहाड़ी में बन रहा निर्माण कार्य

January 14, 2025, 4:54 PM
One Min Read
2 Views
IMG 20250114 165214 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी में टू वाल निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। पंचायत के निर्माण कार्य में 20 एमएम गिट्टी नहीं मिलाया जा रहा है और राखड का भरपूर प्रयोगकिया जा रहा है।

Sidhi news:ऐसे में साफ समझ में आता है कि प्रशासनिक अधिकारियों को सिहावल क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर एक भी असर नहीं पड़ रहा। ग्राम पंचायत के सरपंच सुनैना सिंह हैं जो कभी ग्राम पंचायत में नहीं आतीहैं। उनका कार्यभार अशोक सिंह देखते हैं जो पेसे शिक्षा विभाग में बाबू हैं और विद्यालय सोनवर्षा हायर सेकेंडरी में पदस्थ हैं। वह भी कभी टाइम से नहीं आते हैं। महीने में एक-दो दिन आकर महीने भर की साइन कर लेते हैं। शिक्षा विभाग में उनकी इतनी पकड़ मजबूत है कि प्रशासनिक अधिकारियों का कोई डर नहीं है। वह कहते हैं कि हम अधिकारियों को अच्छा खासा मोटा परसेंटेज देते हैं, इसलिए हम काम लाते हैं और कराते हैं। वहीं जब इसी बात को लेकर इंजीनियर वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने मना किया था राखड नहीं मिलने का पर वह मिला रहे हैं। वह किसी की एक नहीं सुनते तो हम क्या कर सकते हैं।

Exit mobile version