Sidhi news:लगातार जारी है थाने में आरोपियों को बुलाना,देना समझाइस

October 1, 2024, 12:03 PM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20241001 WA0025 News E 7 Live

Sidhi news : शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आरोपियों को थाना बुलाकर थाना प्रभारी ने दी समझाइस।

अमित श्रीवास्तव।

Sidhi news : सीधी जिले के अंतर्गत कुसमी एक आदिवासी अंचल है जहां 90% से ज्यादा की संख्या में आदिवासी लोग यहाँ रहा करते हैं। वहां शांति व्यवस्था बनाए रखना और लोगों को समझना एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है। जिसका थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस लगातार पालन कर रहे हैं, साथ ही शांति व्यवस्था को वह अपने क्षेत्र में कायम करने में सफल भी हुए हैं।

सीधी जिले में आरोपियों को बुलाना और उन्हें समझाइए देना एक लगातार बेहद ही शानदार काम माना जा रहा है इसके लिए सीधी एसपी डॉ रवींद्र वर्मा लगातार लोगों को समझाइए दे रहे हैं साथ ही साथ सभी थाना प्रभारी को निर्देशित भी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस एक्टिव हो रही है और अपने-अपने थाना अंतर्गत सभी मुजरिम को बुलाकर थाने में बात कर रही है उनसे समझाइस इस भी दे रही है।

Sidhi news : जहा सोमवार के दिन कुसमी पुलिस ने थाने में दुष्कर्म के और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाया और उन्हें समझाइस दी। इसके अलावा क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने के लिए उन्हें निर्देश भी दिए। जहां थाना प्रभारी ने शांति व्यवस्था कायम न करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी उन्हें दिए हैं।

वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हो सके इसलिए पूरे जिले में यह अभियान के तौर पर किया जा रहा है। जहां सोमवार के दिन मेरे थाने में भी सभी आरोपियों को बुलाया गया है एवं राउंड अप किया गया है। इतना ही नहीं उनसे बाउंड ओवर भी भरवारा गया है और उन्हें समझाया गया है कि शांति व्यवस्था अगर बिगड़ी तो वे कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके लिए यह कार्य लगातार जारी रहेगा और सभी आरोपियों को थाने में बुलाकर समझाइए दी जाएगी।

Exit mobile version