Sidhi news: प्रकाश सिंह पर लगातार दिखाई जा रही मेहरबानी

October 19, 2024, 1:33 PM
2 Mins Read
2 Views
050c58b1 a38f 49b4 b37a 268ad6ed4b06 1657854765405 1 News E 7 Live

Sidhi news: सेमरिया के साथ खाम्ह का दिया प्रभार- जनप्रतिनिधियों के आगे-पीछे लगाते है चक्कर

संवाददाता  अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: जिले में कई अधिकारी-कर्मचारी ऐसे रहे है जो एक ही जगह पर लंबे समय से कार्य करते देखे गए है। उनको एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर पदस्थ करने की जरूरत नही समझी गई है। कुछ इसी तरह का मामला सीधी जनपद का सामने आया है यहां पदस्थ सब इंजीनियर प्रकाश सिंह का कब्जा खाम्ह सेक्टर में हो गया है अभी एक माह के लिए जरूर यहां से दूसरे सेक्टर में पदस्थ किया गया था लेकिन एक माह बाद फिर से इनको यहां पर पदस्थ कर दिया गया है।

Sidhi news: बता दें कि जनपद पंचायत सीधी में पदस्थ सब इंजीनियर प्रकाश सिंह परिहार का नाम इनके कार्यों से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। ये जिस कार्य का मूल्यांकन कोई नही करता है उस कार्य का मूल्यांकन करना इनके बांये हांथ का खेल बताया जाता है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि ये ऐसे सब इंजीनियर है जो बिना मौके पर गए कार्यों का मूल्यांकन कर देते है उसके एवज में प्रतिशत जरूर बढ़ जाता है। बताया गया कि प्रकाश सिंह के पास एक दर्जन ठेकेदार है जिनसे ग्राम पंचायतों में ये कार्य करवाते है, सरपंच सचिव से दबाव बनवाकर काम दिलवाया जाता है, और इनके द्वारा थोड़ा कार्य करने के बाद ये पूरा मूल्यांकन कर देते है और आसानी से राशि आहरित कर ली जाती है। अभी कुछ दिन पूर्व सेक्टरों का बंटवारा हुआ था जिसमें खाम्ह सेक्टर का प्रभार प्रीती पाण्डेय को दिया गया था एवं प्रकाश सिंह को सेमरिया सेक्टर का प्रभारी बनाया गया था लेकिन एक माह के अंदर ही खाम्ह सेक्टर से प्रीती पाण्डेय को हटाकर प्रकाश सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है, इनके खाम्ह सेक्टर में न रहने से सरपंच, सचिवों ने राहत की सांस ली ही थी कि अब फिर से उनकी सांस अटक गई है।

जनपद अध्यक्ष के बताये जाते है चहेते

Sidhi news: बताया गया कि प्रकाश सिंह का ज्यादा समय जनप्रतिनिधियों के आगे-पीछे घूमने में निकल जाता है और पंचायतों के सारे कार्य घर बैठे करने में माहिर बताये जाते है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि जनपद अध्यक्ष के ये खास है जिसके चलते इनको ज्यादा उपकृत अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी का परिणाम बताया जा रहा है कि सेमरिया के अतिरिक्त खाम्ह सेक्टर की इनको फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version