Sidhi news:सीधी जिले के रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम चुरहट में बहुप्रतिष्ठित विद्यालय रॉयल पब्लिक स्कूल चंदैनिया चुरहट में मंगलवार को विद्यालय एक सम्पूर्ण सत्र पूरा होने पर कक्षा 12वीं के बच्चों का फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर यादवेंद्र सोनी विशिष्ट अतिथि रहे। प्राचार्य राकेश तिवारी एवं उप प्राचार्य राजेंद्र पटेल के द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। साथ ही कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना व नृत्य इत्यादि के माध्यम से विभिन्न तरह के मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आज के इस विदाई समारोह में कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों, शैक्षणिक उपलब्धियों तथा स्कूल मैनेजमेंट व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बिताये गए पल को बताते हुए पूरे विद्यालय को भावुकता से भर दिया इस कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं के छात्र एवं छात्रा लुत्फ उठाने के साथ-साथ आखिरी पल में सभी की आंखें भीगी कर दीं। विविध गतिविधियों के आधार पर 12वीं की छात्रा खुशी पटेल को मिस फेयरवेल व युवराज सिंह को मिस्टर फेयरवेल की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
Sidhi news:कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के संचालक राजेश गुप्ता, एडमिनिस्ट्रेटर यादवेंद्र सोनी, प्राचार्य राकेश तिवारी, उप प्राचार्य राजेंद्र पटेल और विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा कक्षा 12वीं के सभी बच्चों को स्मृति के रूप में उपहार दे कर उनके भविष्य की अनंत शुभकामनायें देते हुए इस भावभीनी विदाई समारोह को संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दो छात्राओं सृष्टि सिंह एवं आकृति सिंह के द्वारा बहुत ही बेखूबी तरीके से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संचालक, एडमिनिस्ट्रेटर, प्राचार्य, उप प्राचार्य, व्याख्याता विनय, मनीष, तौसीफ, स्वाति, दीपक, नीलम एवं समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों को किसी भी विपरीत परिस्थिति में कभी भी गलत मार्ग में न जाने की सलाह दी गई और इस सत्र में सभी बच्चों के अच्छे से अच्छे मार्क्स लाएं उसके लिए वे कड़ी मेहनत करें इसके लिए सुझाव एवं शुभकामनायें दी गई।