Sidhi news: कुसमी क्षेत्र में 2 करोड रुपए में हो रहा भ्रष्टाचार शुरू

November 10, 2024, 5:02 PM
2 Mins Read
7 Views
IMG 20241110 WA0012 News E 7 Live

Sidhi news : 2 करोड़ के भवन में हो रहा भ्रष्टाचार का खेल, जिम्मेदार अधिकारी बन अनजान

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news : सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में लगातार आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध रहती है। जहां उनके विकास के लिए नए-नए प्रयोग भी करती रहती है वहीं कन्या छात्रावास के भवन का निर्माण हो रहा है। जिसमें घटिया किस में के पदार्थ का उपयोग किया जा रहा है जिसकी जांच करने के लिए शिकायत की गई है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला कन्या छात्रावास के भवन का है जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और मानक के हिसाब से लोहा भी नहीं लगाया जा रहा है। इस भवन के बनने के लिए 2 करोड रुपए की राशि मंजूर की गई थी। ठेकेदार ने नीव से ही उसे पर लापरवाही का धब्बा लगा दिया है। पिंटू बिल्कुल ही कमजोर कर दिया गया है और वह सड़क से भी नीचे दिखाई दे रहा है। अगर भविष्य में कभी सड़क पर समतलीकरण किया जाता है तो यह छात्रावास बिल्कुल ही नीचे चला जाएगा और इस पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

 

इंजीनियर और ठेकेदार दोनों की मिली भगत से यह कार्य हो रहा है जहां लोगों ने उनसे शिकायत भी की लेकिन इंजीनियर ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हम ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच करवाएंगे लेकिन अभी तक कोई भी जांच के नाम से अभी अधिकारी नहीं आया है।

Sidhi news : मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में घटिया किस्म के ईट का उपयोग हो रहा है जिसकी वजह से पूरी की पूरी बिल्डिंग ही खराब है। इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए पीआईयू में अपनी स्वीकृति दी है और इसमें दो करोड़ की कन्या छात्रावास का भवन बनकर तैयार हो रहा है। बात करें सूचना बोर्ड की तो सूचना बोर्ड भी यहां नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से लोगों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि आखिर यह काम क्या चल रहा है और किस प्रकार का काम होने वाला है साथ ही इंजीनियर और ठेकेदार का नाम तक लोगों को मालूम नहीं है।

इधका कहना है।

कन्या छात्रावास भवन में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है मानक के हिसाब से लोहा नहीं लगाया जा रहा है और इस 2करोड के भवन को मेन जूरी कुसमी रोड जो मेन रोड है उस सड़क से काफी नीचे कर दिया गया है,भविष्य में जब कभी समतलीकरण होगा तो भवन काफी नीचे चला जाएगा और पानी का भराव बिल्डिंग के पास रहेगा ऐसे में इंजीनियर लोगों को पूर्व मे स्थल देखकर काम करना चाहिए इसकी जाच हम ग्रामीणो की उपस्थिति मे अधिकारी करे मै जांच की मांग करता हूं।

ऋषिकेश चतुर्वेदी

ग्राम देवार्थ नौढिया

Exit mobile version